सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को कई जगह शिविर का आयोजन हुआ. फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर सात, 10, 23 व 24 में आयोजित शिविरों में मंईयां सम्मान योजना के लिए 250 और अन्य योजनाओं और प्रमाण पत्राें के लिए 475 लोगों ने आवेदन ग्रामीणों ने जमा किये. अन्य योजनाओं और प्रमाण पत्राें से संबंधित 469 आवेदनों को स्वीकृति दी गयी. शिविरों में मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं व युवतियों की भीड़ ज्यादा दिखी. फुसरो नप के वार्डों में आयोजित शिविरों का निरीक्षण चास एलआरडीसी प्रभात दत्ता ने किया.
वैदकारो पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में आयोजित शिविर में भी काफी संख्या में ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 315, अन्य लोक कल्याणकारी योजनाएं के 936, सर्वजन पेंशन योजना के 39, जाति प्रमाण पत्र के 12, आवासीय प्रमाण पत्र के 15, आय प्रमाण पत्र में तीन, जन्म प्रमाण पत्र के 13, मृत्यु प्रमाण पत्र के दो, नया राशन कार्ड के 165 और दाखिल खारिज के वाद संबंधी एक आवेदन जमा हुए. बैदकारो पूर्वी के शिविर में दो बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया. इन्हें बीडीओ, प्रमुख एवं मुखिया ने खीर खिलायी. बीडीओ ने कहा कि शिविरों में आये आवेदनों में से कई का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया है. शेष आवेदनों पर जल्द पहल होगी. शिविर में स्कूली बच्चों के बीच साइकिलों का भी वितरण किया गया. मौके पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, बीडीओ मुकेश कुमार,डाॅ अजय कुमार, डॉ सुजीता मुखर्जी, मुखिया सीमा महतो, मालती सिंह, विश्वनाथ महतो, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे, नरेश प्रसाद, उत्तम दास, प्रदीप यादव, सुचिता कुमारी, अशोक कुमार, अनामिका कुमारी, सजन महतो, धनंजय पाठक, अनूप कुमार, सुमित कुमार, घनश्याम रजक, सुबोध प्रजापति, उत्तम दास, दीपक लोहार, टीपू महतो आदि उपस्थित थे.दी गयी योजनाओं की जानकारी
गोमिया प्रखंड अंतर्गत कथारा व बांध पंचायत के ग्रामीणों के लिए कथारा पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन हुआ. सीओ आफताब आलम, ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, कथारा मुखिया पूनम देवी, पंसस निभा देवी ने उद्घाटन किया. सीओ ने सरकार की योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी. उन्होंने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी. कई आवेदनों पर ऑन द स्पॉट निराकरण किया. जेएसएलपीएस के तहत ग्राम संगठन महिलाओं को दो लाख रुपये का चेक के अलावा कई लाभुकों को जॉब कार्ड, श्रम नियोजन कार्ड, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र, सावित्री बाई फुले प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, पेंशन योजना कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर पंसस चंद्रदेव यादव, दुलारी देवी, पूर्व पंसस गोपाल यादव, राजेश कुमार पांडेय, नारायण यादव, डॉ सर्जन चौधरी, भुनेश्वर रजवार, कांशीलाल तुरी, हेमू यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा उत्तरी, पपलो व सिजुआ पंचायत सचिवालय प्रांगण में शिविर का आयोजन हुआ. पपलो में डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, उप प्रमुख रिंकी कुमारी, दुगदा उत्तरी में मुखिया चंदन सिंह, पंसस धनपाल तथा सिजुआ में मुखिया सरिता देवी ने शिविर का उद्घाटन किया. शिविरों में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं और प्रमाण पत्रों को लेकर आवेदन जमा किये. शिविर में समाजसेवी रंजीत कुमार, उप मुखिया सूरजदेव चौहान, मंटू पाल, प्रेमचंद रविदास, राजेश राम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

