12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : शिविरों में उमड़ी भीड़

Bokaro News : सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कई जगह शिविर का आयोजन किया गया.

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार को जरीडीह पूर्वी, कुरपनियां तथा बेरमो पूर्वी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और योजनाओं को लेकर आवेदन दिये. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए 536, अन्य योजनाओं के लिए 704, आय प्रमाण पत्र के लिए 12, जन्म प्रमाण पत्र के लिए 33, जाति प्रमाण पत्र के लिए 12, नया राशन कार्ड के लिए 119, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 11, वृद्धा पेंशन के लिए 47, विकलांग पेंशन लिए पांच, विधवा पेंशन के लिए आठ, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र के लिए 15 आवेदन जमा हुए. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ दिया जा रहा है. इस अवसर पर संविधान दिवस को लेकर शपथ भी दिलायी गयी. कार्यक्रम में बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, डॉ अजय कुमार, डॉ सुजीता मुखर्जी, मुखिया कंचन देवी, कविता सिंह, दुर्गावती देवी, पंसस पिंकी देवी, नारायण महतो, राखी रवानी, प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश कुमार पांडे, बबलू भगत, आनंद सिंह, नरेश प्रसाद, उत्तम दास, प्रदीप यादव, सुचिता कुमारी, अशोक कुमार, अनामिका कुमारी, सजन महतो, धनंजय पाठक, अनूप कुमार, सुमित कुमार, घनश्याम रजक, सुबोध प्रजापति, उत्तम दास, दीपक लोहार आदि उपस्थित थे.

अंगवाली में हुआ आयोजन

पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत में शिविर का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार महतो, जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा व मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने किया. शिविर में मंईयां सम्मान योजना के लिए 300 व अबुआ आवास योजना के लिए 350 ग्रामीणों ने आवेदन जमा किये. अन्य योजनाओं और प्रमाण पत्रों के लिए भी आवेदन जमा किये. सीओ अशोक दास व जिप सदस्य अशोक मुर्मू ने रोजगार के लिए दिव्य ज्योति ग्राम संगठन की महिलाओं को छह लाख पचास हजार रुपये का चेक दिया और लगभग 15 लाभुकों के बीच धोती व साड़ी का वितरण किया. सामुदायिक आधारित कार्यक्रम के तहत जेएसएलपीएस की ओर से गोद भराई रस्म करायी गयी. मौके पर पंसस बॉबी देवी, हिमाचल मिश्रा, ललन सोनी, संतोष रजवार, रामबिलास रजवार, जल सहिया भाग्यरानी देवी, जेएसएलपीएस की सेतु दीदी आशा देवी, सुलेखा देवी, प्रियंका देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel