मकोली ग्राउंड में रविवार से शिव शंभू बाबा भोलेनाथ क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ. उद्घाटन सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक रंजय कुमार सिन्हा, एसडीओसीएम परियोजना के पीओ शैलेश प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने किया. टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन मैच शिव शंभू बाबा भोलेनाथ क्लब और गब्बर इलेवन के बीच हुआ. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बिनोद कुमार चौहान, सचिव दशरथ नोनिया, कोषाध्यक्ष चांद महतो, अशोक चौहान, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
उद्घाटन मैच में मानगो ने खानूडीह को हराया
चंद्रपुरा प्रखंड के दांदुडीह (तेलो) में मिल्लत क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुरू हुआ. उद्घाटन मैच को मानगो की टीम ने खानूडीह टीम को पांच विकेट से हराया. मैन ऑफ द मैच मानगो के राजा रहे. इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष मुख्तार हबीबी, आजसू पार्टी के मो फफरुद्दीन अली आदि ने किया. मौके पर शंकर महतो, महादेव गोप, मो मुबारक, मास्टर जीतू, डॉ फारूक, मो असलम, मो नाजिर, एजाजुल हक, डाॅ तपेश्वर, बालेश्वर गोप, नरेश यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

