Bokaro News : सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी ने दोनों श्रेणियां के गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार को जरीडीह मोड़ अब्दुल हमीद चौक के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बढ़ती कीमतों एव महंगाई पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि दोनों श्रेणियों में गैस सिलिंडर के दाम बढ़नेऔर पेट्रोल डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क लगाने से आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. कार्यक्रम में जिला सचिव भागीरथ शर्मा, जिला सचिव मंडल सदस्य श्याम बिहारी सिंह दिनकर, जिला कमेटी सदस्य विजय कुमार भोई,बेरमो सचिव मनोज कुमार पासवान, निजाम अंसारी, शिव शंकर तांती, श्याम नारायण सतनामी, मेहतरू, सुरेश, समीर राय, सुधीर चौहान, भुवन नाग, दिना निषाद, भारत बहादुर, अमिनेश मुखर्जी, सूरज कुमार, छोटे निषाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है