Bokaro News : गांधीनगर. सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी की बैठक गुरुवार को संडे बाजार छोटा क्वार्टर में सीपीएम नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सचिव भागीरथ शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बेरमो लोकल कमेटी सचिव मनोज कुमार पासवान ने सचिवीय रिपोर्ट रखी और बेरमो लोकल कमेटी सदस्य कमलेश कुमार गुप्ता ने अपने विचार रखे. क्षेत्र के कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मनोज कुमार पासवान ने कहा कि पिछले राज्य सम्मेलन में पार्टी ने पार्टी की सदस्यता दुगनी करने का प्रस्ताव पास किया था, उसी के तहत सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. कहा सीपीएम ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों और दलितों के अधिकार लिए लड़ती है. श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने कहा 26 नवंबर को जिला मुख्यालय में सीटू और किसान सभा के द्वारा धरना में पार्टी के लोग ज्यादा से ज्यादा शामिल होंगे. बेरमो लोकल कमेटी सदस्य कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि पार्टी की जो गाइडलाइन है, उसे पूरा करते हुए डिब्बा कलेक्शन किया जायेगा. मौके पर शिव शंकर तांती, ललन राम, अनिल पॉल, बाबूलाल महतो, मन्नू महतो, खेमन महतो, शांति देवी, गीता देवी, उर्मिला देवी, नीतू देवी, सुनीता देवी, चिंता देवी, राधेश्याम पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

