15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने की कवायद शुरू, हर पंचायत में चलेंगे आइसोलेशन सेंटर, पढ़िए क्या है हेमंत सोरेन सरकार का प्लान

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संक्रमण के प्रसार को सीमित करने के लिए विशेष रूप से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित कोरोना के मामलों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर अभियान की योजना बनाने और शुरू करने के निर्देश पर अमल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को घर-घर जाकर व अभियान की विस्तृत योजना के लिए पत्र जारी किया है. एनआरएचएम झारखंड को आरएटी परीक्षण और लक्षणों के आधार पर संभावित कोरोना रोगियों की पहचान के लिए फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संक्रमण के प्रसार को सीमित करने के लिए विशेष रूप से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित कोरोना के मामलों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर अभियान की योजना बनाने और शुरू करने के निर्देश पर अमल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों को घर-घर जाकर व अभियान की विस्तृत योजना के लिए पत्र जारी किया है. एनआरएचएम झारखंड को आरएटी परीक्षण और लक्षणों के आधार पर संभावित कोरोना रोगियों की पहचान के लिए फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.

झारखंड के तीन करोड़ लोगों की कोरोना से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सखी मंडल की दीदियों सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अन्य को घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 मई को शुरू हुआ. प्रशिक्षण राज्य के हर ब्लॉक में आयोजित किया गया है. प्रखंड प्रशिक्षण दल द्वारा एएनएम, सीएचओ, एमपीडब्ल्यू और सहिया दीदी को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Also Read: साहिबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत का मामला पहुंचा झारखंड हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए पिता ने की क्रिमिनल रिट दायर, PIL भी दाखिल

परीक्षण प्रारूप के अलावा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को ऑक्सीमीटर परिणाम तापमान और अन्य संबंधित लक्षणों को पढ़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह संभावित संक्रमित रोगी के पहचान करने में मदद करेगा, जिसे बाद में कोविड-19 परीक्षण के लिए परीक्षण केंद्रों में भेजा जा सकता है. सभी एमओआईसी और एएनएम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्चुअल सत्रों के साथ शुरू हुआ. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को डोर टू डोर अभियान कार्यक्रम की अवधारणा के बारे में जानकारी दी गई. सर्वेक्षण के लिए जाते समय कोविड उपयुक्त सुरक्षा व्यवहार, रोगी में लक्षण और रैट परीक्षण के बारे में बताया जा रहा है.

Also Read: CM हेमंत सोरेन से मिले बेरमो विधायक अनूप सिंह, दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की आर्थिक मदद के लिए सौंपा पांच लाख का डिमांड ड्राफ्ट

डोर टू डोर सर्वे के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर की टीम संबंधित पंचायत के हर घर का दौरा करेगी. इस दौरान किसी घर में कोई भी सकारात्मक मामला, पिछले दो महीनों में किसी की भी मौत या कोविड लक्षणों वाले व्यक्ति की पहचान के लिए हर घर का सर्वेक्षण किया जाएगा. यदि परिवार का कोई सदस्य संक्रमित पाया जाता है, तो टीम यह सुनिश्चित करेगी कि परिवार के अन्य सदस्यों का भी परीक्षण हो. इसके लिए एक परीक्षण केंद्र भी काम करेगा. अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द परीक्षण के लिए ले जाया जाएगा.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना संक्रमित बोकारो के व्यवसायी महेंद्र खेमका का एमजीएम चन्नई में हुआ निधन, कोरोना संक्रमित मां का दुर्गापुर में चल रहा इलाज

प्रत्येक पंचायत में एक कोरेंटिन सेंटर भी संचालित होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जो कोई भी पॉजिटिव पाया जाता है वह अपने परिवार के अन्य लोगों से दूर रहे. प्रत्येक रोगी के स्वास्थ्य की स्थिति की जांच के लिए प्रत्येक जांच केंद्र पर एक सहिया के साथ एक सीएचओ को नियुक्त किया जाएगा. किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की गिरावट दिखाई देने पर उसे तुरंत नजदीकी कोविड देखभाल केंद्र में भेजा जा सकता है. कोई भी संक्रमित रोगी जिसमें हल्के लक्षण हैं और घर पर अलग-थलग रहने के लिए फिट बैठता है, उसे सभी आवश्यक जानकारी और दवा के साथ कोविड देखभाल चिकित्सा किट प्रदान की जाएगी.

Also Read: प्राइवेट अस्पतालों पर भड़के बीजेपी सांसद पीएन सिंह, बोले-मैं डॉक्टर नहीं, जो आला लेकर अस्पताल-अस्पताल जाऊं, जांच से खुलेंगे कई राज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel