बेरमो सीएचसी और तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल के अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. बेरमो सीएचसी परिसर में आउटसोर्सिंग कर्मचारी एकता संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया. कर्मियों की मांग है कि अविलंब पांच माह के बकाया वेतन का भुगतान किया जाये, नियुक्ति तिथि से इपीएफ की राशि की कटौती हो, इएसआइ की सुविधा दी जाये, प्रत्येक माह एक से 10 तारीख के बीच मानदेय का भुगतान हो. कर्मियों ने कहा कि मानदेय के रूप में न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जाती है, ऊपर से नियमित भुगतान नहीं किया जाता है. आंदोलन में पीतांबर महतो, रवि कुमार रविदास, भोला दास, अजय कुमार महली, रूपलाल कुमार महतो, राकेश प्रसाद गुप्ता, सोहन रविदास, नरेश रजक, महिमा पॉल, अंजू कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुष्पा कुमारी, शकुंतला देवी, मदन कुमार महतो, बबनी कुमारी, अनुरा टेटे, राहुल रविदास, प्रवीण कुमार आदि शामिल हैं. तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मी अस्पताल के गेट के पास धरना पर बैठे हैं. कर्मियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण दुकानों ने उधार में राशन भी देना बंद कर दिया है. ऑटो का किराया देने तक का पैसा नहीं है. मौके पर सोनू कुमार, परमानंद प्रसाद, रविकांत रविदास, मोनिका कुमार, बहालिन मानकी, शिव कुमार यादव, उत्तम कुमार, सदानंद किस्कू, तनवीर गजाली, आनंद रविदास, संजय कुमार, चंदन कुमार, मोहन यादव आदि थे. नावाडीह सीएचसी के अनुबंधित स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल पर हैं. इसमे रोहित महतो, अजय कुमार, माधुरी देवी, उर्मिला कुमारी, सुनीता कुमारी आदि शामिल हैं.
आश्वासन पर जूनोडीह के ग्रामीणों की हड़ताल समाप्त
अहारडीह पंचायत अंतर्गत जूनोडीह के ग्रामीणों की हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को सीओ अभिषेक कुमार व बीडीओ प्रशांत हेंब्रम के आश्वासन पर समाप्त हुई. सीओ ने कहा कि जूनोडीह में सोमवार व मंगलवार को शिविर लगाया जायेगा. इसमें खाता नंबर 11, प्लॉट संख्या 611 के सभी रैयतों के लिए खतियान या पट्टा जमा कर सकते हैं. इसके बाद अमीन से सीमांकन किया जायेगा. मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो, समाजसेवी डेगलाल महतो, दिनेश महतो, कमाल राय, सेवा महतो, निजाम राय, देवीलाल महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

