22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : क्वालिटी के क्षेत्र में नित्य नया ज्ञान करें अर्जित : टी प्रसाद

Bokaro News : क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर का 33वां चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट

Bokaro News : क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर की ओर से आयोजित दो दिवसीय 33 वां चैप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स-2025 का समापन शनिवार की देर शाम हुआ. मानसरोवर गार्डेन, आशा लता परिसर सेक्टर-05 में आयोजित कार्यक्रम में बोकारो स्टील प्लांट, टाटा मोटर्स, इएसएल-वेदांता, विवेक विद्यालय- जमशेदपुर, आइटीसी-डेयरी प्लांट, मुंगेर व हाजीपुर की 44 क्यूसी व एलक्यूसी टीम ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (सीइटी) टी प्रसाद ने कहा : क्वालिटी के क्षेत्र में नित्य नया ज्ञान सीखने की जरूरत है. इससे उत्पादन को बेहतर किया जा सकता है. कार्यक्रम को विवेक विद्यालय जमशेदपुर के प्रिंसिपल अवधेश कुमार, इएसएल -वेदांता के हेड बिजनेस एक्सीलेंस अमित कुमार पटेल, आइटीसी डेयरी प्लांट के रीजनल मैनेजर नितेश राज ने भी संबोधित किया.

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीएसएल की विक्रम साराभाई टीम रही अव्वल : आयोजन के पहले दिन क्यूसी समूहों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. इसमें 25 टीमों ने भाग लिया. विक्रम साराभाई (बोकारो स्टील प्लांट) प्रथम, प्रकाश (टाटा मोटर्स) द्वितीय व रफ्तार (बोकारो स्टील प्लांट) तृतीय स्थान पर रहे. इसके बाद क्यूसी मॉडल प्रतियोगिता हुई. इसमें 22 टीम ने मॉडल प्रदर्शित किया. प्रतियोगिता में बीएसएल की तीनों टीम प्रगति प्रथम, विकास द्वितीय व चिराग तृतीय स्थान पर रहे.

44 टीमों ने प्रस्तुत की केस स्टडी :

अंतिम दिन तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. 44 टीम ने केस स्टडी प्रस्तुत किया. समापन समारोह में क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर के मानद सचिव मनोज कुमार दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया. क्यूसीएफआइ बोकारो चैप्टर की वार्षिक रिपोर्ट रिपोर्ट प्रस्तुत की. कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एलवी सिंह ने किया. मौके पर संजय सिन्हा, सुदामा प्रसाद, एनसी पाठक, पराग पटेल, शिवनंदन कुमार, अमन कुमार, चंदन कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel