राकेश वर्मा /आकाश, बेरमो/फुसरो , झारखंड में मानसून की बारिश लगातार हो रही है. बोकारो जिला में 282.2 मिलीमीटर बारिश जून माह तक हो चुकी थी. जुलाई और अगस्त माह में भी लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण बेरमो अनुमंडल में हर वर्ग प्रभावित हुआ है.
फुसरो स्थित विद्या इंटरप्राइजेज के मालिक पिंटू सिंह ने कहा कि इस बार पिछले साल की गरमी को देखते हुए प्लानिंग की थी. लेकिन इस बार गरमी पडी ही नहीं और मई से ही लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण सबसे ज्यादा कूलर की बिक्री प्रभावित हुई. एयर कंडिशन व पंखा की बिक्री भी सामान्य ही रही. 12 लाख रुपये के कूलर का स्टॉक पड़ा रह गया. फुसरो स्थित छोटानागपुर ट्रेडिंग के बिरजू कुमार ने कहा कि लगातार बारिश के कारण सीमेंट व छड़ की बिक्री प्रभावित हुई. लोगों ने नया निर्माण कार्य शुरू ही नहीं कराया. पानी के कारण छड़ खराब हो रहे हैं. हार्डवेयर सामान का व्यवसाय भी काफी प्रभावित हुआ है. रंग रोगन का काम नहीं हो रहा है. बाहर से आने वाले लेबर भी लगातार बारिश के कारण नहीं आ पाते हैं. फुसरो के खाद्यान्न व्यवसायी छितरमल अग्रवाल ने कहा कि लगातार व्यवसाय पर भी असर पड़ा है. बाहर के ग्राहक नहीं आ रहे हैं. बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उन्नेश ने कहा कि चार माह से लगातार बारिश के कारण फुसरो बाजार के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. मजदूर वर्ग भी परेशान है. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि छोटे दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि बिक्री घट गयी है.गांवों में कई कच्चे घर धंसे
लगातार बारिश के कारण बेरमो, गोमिया, नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले चार माह के अंतराल में कई ग्रामीणों का मिट्टी व खपरैल घर गिर गया है. कई लोगों को दूसरे के घरों में परिवार के साथ शरण लेना पड़ा.शुरू नहीं हो सका मूर्ति व पंडाल बनाने का काम
दुर्गा पूजा में अब एक माह का समय बचा है. खराब मौसम के कारण बेरमो के अधिकतर पूजा पंडालों में मूर्ति व पंडाल बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है. करगली सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के सचिव बिनोद महतो ने कहा कि अभी तक मूर्ति बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है, मूर्तियों को सुखाने के लिए धूप चाहिए. पंडाल बनाने का काम भी बारिश के कारण शुरू नहीं किया जा सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

