बेरमो, कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता में शनिवार को अनुकंपा नियोजन के एसओपी समीक्षा सब कमेटी की दूसरी बैठक हुई. अध्यक्षता एसइसीएल के निदेशक एचआर विरंची दास ने की. बैठक में कर्मियों के लाइव रोस्टर में आश्रित महिला को एक जुलाई 2021 से शामिल करने पर सहमति बनी. इस पर भी सहमति बनी कि नोटरी पब्लिक द्वारा जारी अटेस्टेशन तथा रिलेशनशिप सर्टिफिकेट स्वीकार होगा. डेथ केस में आवेदन करने की सीमा तीन वर्ष होगी. मॉनेटरी अनुग्रह राशि डेथ की तारीख से भुगतान किया जायेगा. मृत कर्मचारी के आश्रित यदि अन्य शहर या विदेशों में हैं, तो उनका एनओसी ऑनलाइन तथा वीडियो कॉल के द्वारा लिया जायेगा. सब कमेटी की अनुशंसा मानकीकरण समिति में प्रस्तुत की जायेगी, जहां इस पर अंतिम मुहर लगेगी. बैठक इसीएल के निदेशक एचआर जीके सिन्हा, सीआइएल के मैनेजर एचआर रितिका श्रीवास्तव के अलावा एटक के लखनलाल महतो, एचएमएस के शिवकुमार यादव, सीटू के आरपी सिंह व बीएमएस से संजय चौधरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

