12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रहित में है कांग्रेस की पांच न्याय व 25 गारंटियां : नितेश

- पुपुनकी में युवा कांग्रेस ने कांग्रेस न्याय पत्र की दी जानकारी

बोकारो. बोकारो जिले के पुपुनकी में युवा कांग्रेस ने रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस न्याय पत्र की जानकारी दी. युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नितेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस न्याय पत्र में पांच न्याय व 25 गारंटियां दी गयी है. कहा कि मोदी सरकार की अधूरी घोषणाओं की तुलना कांग्रेस पार्टी की पांच न्याय व 25 गारंटियां राष्ट्रहित में है. केंद्र की मोदी सरकार ने गारंटी दी थी कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे. लेकिन, युवाओं को नौकरी नहीं मिली. 15-15 लख रुपये देने का वादा किया था. लेकिन, यह गारंटी भी पूरी नहीं हुई. चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र मुख्यत: पांच न्याय पर होगा, जो हिस्सेदारी, किसान, नारी, श्रमिक व युवा के न्याय पर आधारित होगा. कहा कि न्याय पत्र में युवाओं की गारंटी में 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत एक लाख देने का वादा शामिल हैं. कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहेगी और उनकी बेहतरी के लिए विकास करेगी.

घर-घर जायेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता : संजय प्रभात

बोकारो जिला संगठन प्रभारी संजय प्रभात ने कहा : पांच न्याय व 25 गारंटी को घर-घर ले जाकर जनता से सीधे जुड़ने के लिए युवा कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता है. कांग्रेस न्याय पत्र सभी नागरिकों के लिए न्याय, जवाबदेही और प्रगति को बनाये रखने के समर्पण का प्रमाण है.

दर्जनों युवाओं ने थामा दामन

सैकड़ों युवाओं ने जिला उपाध्यक्ष नितेश भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इनमें अजहरुद्दीन, संगम, दानिश, नासिर, शुभम, मंज़ूर आदि शामिल हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा को-आर्डिनेटर विक्की राज, सर्वेश राज, शंकर त्रिपाठी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में गन्नी, विशाल, जावेद, राजेश, दिनेश, राजा, राहुल तबरेज, देवाशीष का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें