बोकारो थर्मल स्थित मुर्गी फार्म कॉलोनी निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अली इमाम (70 वर्ष) का निधन गुरुवार की रात धनबाद में हो गया. वे धनबाद स्थित अपनी बेटी की ससुराल पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. गुरुवार की रात खाना खाकर सो गये थे. सुबह बिस्तर पर मृत मिले. मिट्टी मंजिल धनबाद में ही शुक्रवार को दी गयी. घटना पर कांग्रेस नेता हंसराज प्रसाद, मुखिया विकास सिंह, रिंकू सिंह, सदन सिंह, भाकपा के मो शाहजहां, ब्रजकिशोर सिंह, रामेश्वर साव, नवीन कुमार पाठक, भाजपा के भरत यादव, श्रवण सिंह, माकपा के भागीरथ शर्मा, भुनेश्वर प्रसाद साव, जोधन नायक आदि ने शोक जताया है.
महिला का निधन
सीसीएल कथारा कोलियरी एक नंबर कॉलोनी में सामाजिक संगठन से जुड़ी 86 वर्षीया मालती देवी (पति : स्व जोखू राम) का निधन शुक्रवार की सुबह में हो गया. परिवार में दो पुत्र, दो पुत्री व अन्य लोग हैं. शव का अंतिम संस्कार छिलका पुल के निकट कोनार नदी तट पर किया गया. मौके पर पुत्र संतोष चौधरी,अ शोक चौधरी, बोडिया दक्षिणी के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, अनुज कुमार, संतोष गंझू, विजय पटेल, सुधीर चौहान, रंजीत कुमार, केडी सिंह, आदेश चौहान, अमन चौधरी, नवीन चौधरी आदि उपस्थित थे.निधन पर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

