Bokaro News : झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुषमा कुमारी के नेतृत्व में शनिवार को बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर एवं नयी बस्ती में ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मौके पर प्रदेश महासचिव ने कहा कि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह के मार्गदर्शन में झारखंड के हर नगर, पंचायत, गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. आज हम ”वोट चोर गद्दी छोड़ो” हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उन लोगों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जिन्होंने हमारे लोकतंत्र का अपमान किया है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही लोकतंत्र की रक्षा और मजबूती के लिए काम किया है. इस अभियान में यास्मीन खातून, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव के अंसारी, आयशा खातून, रशीदा खातून, सलमा खातून, सईदुल निशा, अजमेरी खातून, मुस्कान परवीन सहित दर्जनों महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

