23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पैक्स के कर्मियों को दिया गया कंप्यूटर का प्रशिक्षण

Bokaro News : एफपीओ कार्यालय चंद्रपुरा में कंप्यूटर साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

चंद्रपुरा, एफपीओ कार्यालय चंद्रपुरा में जिला नाबार्ड की ओर से सहकारिता साक्षरता शिविर के तहत बुधवार को कंप्यूटर साक्षरता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. नाबार्ड के डीडीएम फिल्मोन बिलुंग्स ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी काम कंप्यूटर से हो रहा है, इसलिए कंप्यूटर की जानकारी जरूरी है. खासकर सहकारिता विभाग से जुड़े कामों को कंप्यूटर से करना अनिवार्य है. सरकार सभी पैक्सों काे अपडेट करने के लिए कंप्यूटर उपलब्ध करा रही है. जिले में 70 पैक्सों को कंप्यूटर दिया गया है. सरकार बहुत जल्द एक सॉफ्टवेयर से जोड़ कर देश के सभी पैक्सों को एक प्लेटफाॅर्म पर लायेगी. डीडीएम ने कहा कि पैक्सों का कामकाज बढ़ा है. अब उनके जिम्मे मल्टी सर्विस के काम भी आ गये हैं. उन्होंने किसानों से कहा कि आप सशक्त होंगे, तभी पैक्स सशक्त होगा. अच्छा काम करने वाले पैक्स, एफपीओ को सरकार सुविधा देगी. कंप्यूटर विभाग के बिटू लहरे ने कंप्यूटर से संबंधित कई तरह की जानकारी दी.

नेपियर ग्रास की खेती के प्रयास को सराहा

अधिकारियों ने एफपीओ द्वारा नेपियर ग्रास की खेती को लेकर किये जा रहे प्रयास को सराहा और कहा कि यह निश्चित रूप से किसानों की आय में वृद्धि करेगा. मौके पर एफपीओ के अध्यक्ष विनोद पी सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा, सीइओ अनिल महतो के अलावा कुरूंबा पैक्स के ओमप्रकाश महतो, चंद्रपुरा पैक्स के प्रवीण वर्मा व धनंजय कुमार, तारानारी पैक्स के बासुदेव महतो, करमाटांड़ के जग्गू मुर्मू, पपलो के रविकांत, भागीरथ महतो, डाॅ तुलसी महतो, चंद्रपुरा पूर्वी के राकेश प्रभाकर और श्यामलाल किस्कू, रोहित महतो, संजय बरनवाल, सुनील झा, मुंद्री देवी, संजोती देवी, फूलकुमारी, अनिता, आशा, लीलावती, पूजा कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel