26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पूरा करें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम : आयुक्त

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा पहुंची बोकारो, मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की हुई समीक्षा

बोकारो. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा गुरुवार को बोकारो पहुंची. बोकारो परिसदन में मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 के प्रगति की समीक्षा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव समेत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एइआरओ) से जानकारी प्राप्त की. प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती किस्पोट्टा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समय निर्धारित है, सभी कार्यों का निष्पादन समयबद्ध होना है, इसे सभी इआरओ – एइआरओ सुनिश्चित करेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त ने गोमिया, बोकारो, बेरमो, चंदनकियारी व डुमरी (अंश) विधानसभा में पुनरीक्षण कार्यक्रम से जोड़े गये नये मतदाता, वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, मृत मतदाता के नाम विलोपित करने के संबंध में जानकारी ली. प्रमंडलीय आयुक्त ने कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की भी समीक्षा कर संबंधित मतदान केंद्र के मतदाता सूची को दुरुस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, तीन-चार अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष शिविर, हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चस्पा करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

वैध कारण पर ही फाॅर्म रद्द करने का निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती किस्पोट्टा ने प्राप्त फाॅर्म 06, 07 व 08 समेत निष्पादित व रिजेक्टेड फाॅर्मों के संबंध में संबंधित इआरओ से जानकारी ली. विधानसभावार रिजेक्शन फाॅर्म के कारणों की जानकारी ली. श्रीमती किस्पोट्टा ने कहा कि फाॅर्म रिजेक्शन का सत्यापन करें, वैध कारण पर ही फाॅर्म रद्द हो. वहीं, लंबित फाॅर्मों का निष्पादन सुनवाई करते हुए समाप्त करने का निर्देश दिया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी इआरओ – एइआरओ को क्षेत्रवार मतदान केंद्रों का नियमित भौतिक निरीक्षण का निर्देश दिया. आयुक्त श्री किस्पोट्टा ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि मतदान केंद्रों की जानकारी किसी को नहीं हो. बूथ लेवल ऑफिसर के साथ नियमित बैठक करने व कार्य प्रगति की समीक्षा का निर्देश दिया.

समावेशी सप्ताह के तहत जिले में हाे रहे कार्यक्रम : उपायुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बताया कि आयोग की ओर से निर्धारित समावेशी सप्ताह के तहत जिला में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पिछले दिनों विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह व दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह का नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था. जिलान्तर्गत रैन बसेरा व आश्रय गृह में आवासित पात्र नागरिक, दिव्यांगजन का निबंधन के लिए भी अभियान चलाया गया. 85 प्लस वरिष्ठ मतदाताओं का निबंधन के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान मतदाताओं के आयु त्रुटि के सुधार को लेकर भी फाॅर्म 08 की कार्रवाई की जा रही है. दो अगस्त को ट्रांसजेंडरों का नाम मतदाता सूची में निबंधन के लिए अभियान चलेगा. इस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने संतोष जताया.

विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा का जायजा लिया. उन्होंने सेक्टर 02/डी स्थित मतदान केंद्र संख्या 313, 314, 315, व 316, चिन्मया विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 256, 257 व 258, दिल्ली पब्लिक स्कूल व सेक्टर 1/बी स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने बोकारो परिसदन में प्रमंडलीय आयुक्त को पौधा देकर स्वागत किया. पुलिस जवानों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने प्रमंडलीय आयुक्त का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.

ये थे मौजूद :

बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (इआरओ) गोमिया सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बोकारो सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बेरमो सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चंदनकियारी सह डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खालखो, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एइआरओ) सह बीडीओ-सीओ, सहायक नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी, हेल्प डेस्क मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें