Bokaro News : शैक्षिक और सह-पाठ्यचर्या परिणामों में हमेशा से अव्वल चिन्मय विद्यालय बोकारो के आदर्श सिंह ने राष्ट्रीय स्तर गणितीय परीक्षा-आईओक्यूएम (इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथमेटिक्स) में बाजी मारी है. आदर्श 100 में से 79 अंक प्राप्त कर झारखंड प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. आइओक्यूएम में चिन्मय विद्यालय के दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. इससे स्कूल में हर्ष का माहौल है. आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने दी बच्चों को बधाई चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, चिन्मय विद्यालय अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी व इग्जामिनेशन हेड रोशन शर्मा ने सफल सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है. विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा : चिन्मय विद्यालय हमेशा से छात्रों के समावेशी विकास के लिए मदद करता है. उन्हें भविष्य के लिए हर तरीके से तैयार करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

