चंद्रपुरा क्षेत्र के तुरियो गांव की विस्थापित महिलाओं ने रविवार को सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना से तारमी रेलवे साइडिंग तक होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप करा दिया. महिलाओं का कहना था कि कोल ट्रांसपोर्टिंग व रेलवे साइडिंग के क्रशर के कारण फैल रहे प्रदूषण से ग्रामीण परेशान हैं. ठंड में जलावन कोयला भी महिलाओं को नहीं ले जाने दिया जाता है. गैर विस्थापित लोगों को सुरक्षा कर्मी कोयला ले जाने से नहीं रोकते हैं. लगभग दो घंटे से अधिक समय तक महिलाएं सड़क पर बैठी रहीं. इससे दोनों तरफ हाइवा की कतार लग गयी. बाद में पीओ शैलेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और समस्याओं के निष्पादन का आश्वासन दिया. इसके बाद कोयले की ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

