21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : कोल इंडिया लक्ष्य से 57 एमटी रही पीछे, सीसीएल 13 एमटी

Bokaro News : कोल इंडिया वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्पादन लक्ष्य से करीब 57 मिलियन पीछे रह गयी. इसकी अनुषंगी कंपनी सीसीएल भी 13 एमटी पीछे रही.

बेरमो. कोल इंडिया वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्पादन लक्ष्य से करीब 57 मिलियन पीछे रह गयी. इसकी अनुषंगी कंपनी सीसीएल भी 13 एमटी पीछे रही. कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 838.20 एमटी था और 31 मार्च तक 781.06 एमटी उत्पादन हो पाया. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में सबसे ज्यादा एमसीएल तथा सबसे कम बीसीसीएल का उत्पादन रहा. कोल इंडिया की तीन अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल व डब्ल्यूसीएल ही उत्पादन लक्ष्य तक पहुंच सकी है. 31 मार्च तक कोल इंडिया के पास 106.78 एमटी कोल स्टॉक है.

31 मार्च तक कोल इंडिया का ऑफटेक (कोल डिस्पैच) 762.90 एमटी रहा, जबकि लक्ष्य 838.22 एमटी था. 31 मार्च तक 2,025.56 एमटी घन मीटर टन ओबी निस्तारण किया, जबकि लक्ष्य 2,009.45 एमटी घन मीटर टन था. अगर पूरे देश की बात करे तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर ने मिल कर 1.030 एमटी कोयला उत्पादन किया है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान कोल इंडिया का 781.06 एमटी का रहा. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों का प्रदर्शन

कंपनी लक्ष्य उत्पादन

इसीएल 54.00 52.03बीसीसीएल 45.00 40.50

सीसीएल 100.00 87.55

एनसीएल 139.00 139.00

डब्ल्यूसीएल 69.00 69.12

एसइसीएल 206.00 167.49

एमसीएल 225.00 225.17 एनइसी 0.20 0.20

सीसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष से ज्यादा उत्पादन किया

सीसीएल वित्तीय वर्ष 2024-25 में अपने लक्ष्य से पीछे रह गयी, लेकिन गत वर्ष के उत्पादन 86.054 एमटी को पार किया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 100 मिलियन टन था, जबकि उत्पादन हुआ 87.537 एमटी. 31 मार्च तक सीसीएल के पास 13.45 एमटी कोल स्टॉक है. 31 मार्च तक सीसीएल ने 85.81 एमटी ऑफटेक किया, जबकि लक्ष्य 100 एमटी था. 118.953 एमटी घन मीटर टन ओबी निस्तारण किया, जबकि लक्ष्य 149.50 एमटी घन मीटर टन था.

सीसीएल के विभिन्न एरिया का प्रदर्शन

एरिया लक्ष्य उत्पादन

आम्रपाली-चंद्रगुप्त 25.30 24.185

मगध-संघमित्रा 24.00 20.000

पिपरवार 6.00 7.518

एनके 3.80 2.383

रजहरा 1.70 1.101

बरका-सयाल 8.50 8.103

अरगड्डा 2.10 2.106

कुजू 2.20 1.829

हजारीबाग 5.30 3.469

रजरप्पा 2.00 1.405

बीएंडके 9.00 7.100

गिरिडीह 0.60 0.599

ढोरी 5.08 4.909

कथारा 4.42 2.830

बेरमो के तीनों एरिया ने किया लगभग 15 मिलियन टन उत्पादन

बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के तीन एरिया बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया ने लगभग 15 मिलियन उत्पादन किया. बीएंडके एरिया ने 7.100 एमटी, ढोरी एरिया ने 4.909 एमटी तथा कथारा एरिया ने 2.830 एमटी कोयला उत्पादन किया. बीएंडके लक्ष्य से 19 लाख टन तथा कथारा एरिया लक्ष्य से करीब 14 लाख टन पीछे रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel