28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोल इंडिया को पाना है लक्ष्य तो करना होगा 11 दिनों में 30 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 5 साल का जानें प्रोडक्शन

कोल इंडिया को लक्ष्य पाना है, तो 11 दिनों में 30 मिलियन टन कोयले उत्पादन करना होगा. पिछले साल 622 मिलियन टन से अधिक कोल उत्पादन हुआ था‍. इस साल 700 मिलियन टन का लक्ष्य रखा गया है. 20 मार्च, 2023 तक 670 मिलियन टन से अधिक कोयले का उत्पादन हो गया है.

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : कोल इंडिया चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में 700 मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य की दिशा में तेज गति से अग्रसर है. गत वित्तीय वर्ष (2021-22) में 622.64 मिलियन उत्पादन हुआ था. चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पाने के लिए शेष 11 दिन में लगभग 30 मिलियन टन उत्पादन करना है. 20 मार्च तक 670.71 मिलियन टन उत्पादन हो गया है. इस अवधि तक का उत्पादन लक्ष्य 671.43 मिलियन टन था. कोल इंडिया की सभी अनुषंगी इकाई (इसीएल को छोड़ कर) इस बार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. एमसीएल व एनसीएल अपने लक्ष्य से ज्यादा उत्पादन कर रहा है. अगर चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया, तो गत वर्ष की तुलना में लगभग 80 मिलियन टन ज्यादा उत्पादन होगा. मालूम हो कि राष्ट्रीयकरण के समय कोल इंडिया का उत्पादन मात्र 70 मिलियन टन था.

61 मिलियन टन से ज्यादा का है कोल स्टॉक

कोल इंडिया के पास चालू वित्तीय वर्ष में गत वर्ष से लगभग 10 मिलियन टन ज्यादा कोल स्टॉक है. मार्च-अप्रैल के बाद बरसात के मौसम को देखते हुए कोल इंडिया ने इसे बढ़ाया है, ताकि देश के पावर प्लांटों को निर्बाध कोयला आपूर्ति हो. चालू वित्तीय वर्ष के 20 मार्च तक कोल इंडिया के पास 61.70 मिलियन टन कोल स्टॉक हो गया है. जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 52.70 मिलियन टन कोल स्टॉक कोल इंडिया के पास था. सीसीएल के पास फिलहाल 6.63 मिलियन टन कोल स्टॉक है. जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 5.5 मिलियन टन कोल स्टॉक था.

सीसीएल ने डिस्पैच का लक्ष्य भी पार किया

सीसीएल ने अपने कोल डिस्पैच (ऑफटेक) का लक्ष्य भी पार कर लिया है. चालू वित्तीय वर्ष में 20 मार्च तक सीसीएल ने 71.95 मिलियन कोल डिस्पैच कर लिया जो गत वर्ष (2021-22) में इस अवधि तक 71.82 मिलियन टन था. गत वर्ष सीसीएल ने कुल 13846 रैलवे रैक कोल डिस्पैच किया था. चालू वित्तीय वर्ष के 20 मार्च तक 12570 रेलवे रैक से कोल डिस्पैच किया है. गत वर्ष (2021-22) में इस अवधि तक सीसीएल ने 13266 रेलवे रैक से कोल डिस्पैच किया था.

Also Read: Jharkhand Weather News: दुमका में पूस की तरह दिखा चैत में कुहासा, रेंगती रही सड़कों पर गाड़ियां

शेष दस दिन बीएंडके एरिया मनायेगा प्रेषण प्रवाह

सीसीएल बीएंडके एरिया ने चालू वित्तीय वर्ष में 82 लाख टन कोयला डिस्पैच का लक्ष्य रखा है. इसे हासिल करने के लिए आने वाले 10 दिनों में प्रतिदिन 37000 टन कोयला डिस्पैच करना होगा. इसलिए शेष दस दिन प्रेषण प्रवाह के रूप में मनाया जायेगा.

पिछले पांच साल में कोल इंडिया का उत्पादन

वर्ष : उत्पादन (मिलियन टन)

2016-17 : 55.4

2017-18 : 56.7

2018-19 : 60.0

2019.20 : 602.29

2020-21 : 596.22

2021-22 : 622.64

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें