31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राज्य में कोयला, बालू की हो रही लूट

Bokaro News : झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को चंद्रपुरा रोड कल्याणी कार्यालय में जगदीश महतो की अध्यक्षता में हुई.

फुसरो, झारखंड विस्थापित संघर्ष मोर्चा की बैठक बुधवार को चंद्रपुरा रोड कल्याणी कार्यालय में जगदीश महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन गिरिधारी महतो ने किया. संगठन को मजबूत बनाने और बेरमो कोयलांचल में भ्रष्टाचार व कोयला, बालू, लोहा की लूट के खिलाफ आंदोलन करने पर विचार-विमर्श किया गया. मोर्चा के अध्यक्ष बेनीलाल महतो ने कहा कि जिन रैयतों की जमीन सीसीएल द्वारा ली गयी है, उन्हें जल्द नौकरी, मुआवजा दिया जाये और पुनर्वास कराया जाये. राज्य में कोयला, बालू, लोहा की खुलेआम लूट हो रही है. बेरमो में सीसीएल की कोलियरियों से कोयला टपा कर चंद्रपुरा, दुगदा, बालीडीह, डुमरी पहुंचाया जाता है. वहां से बाहर की मंडियों में भेज कर माफिया मालामाल हो रहे हैं. झारखंड सरकार वर्षों से बालू घाटों की नीलामी नहीं कर रही है. इधर, दिन-रात दामोदर नदी से बालू की चोरी हो रही है. कोयला, बालू व लोहा चोरी के खिलाफ डीजीपी और झारखंड के मुख्य सचिव से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा.

आंदोलन की है जरूरत

कहा कि झारखंड में आज भी सभी जगह गैर झारखंडियों का दबदबा है. इसके लिए झारखंडियों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. मौके पर नरेश महतो, शंभूनाथ महतो, कृष्णा थापा, छोटेलाल गुप्ता, जयकुमार टुडू, गोपाल महतो, बद्री महतो, सरजू महतो, बसंत सोनी, सहदेव मांझी, बुधन टुडू, रोहन कमार, अमीर लाल मांझी, बैजनाथ महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel