Bokaro News : कथारा.
सीसीएल कथारा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार शाम नये पीओ रंजीत कुमार के साथ भामसं से संबद्ध सीसीएल सीकेएस शाखा कमेटी का परिचयात्मक बैठक हुई. इसमें सर्व प्रथम शाखा कमेटी सदस्पीयों ने पीओ का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया.कमेटी सदस्यों ने पीओ को श्रमिकों की पेयजल, बिजली आपूर्ति, पदोन्नति, जर्जर आवासों जैसे ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया गया. पीओ ने अपने स्तर से शीघ्र ही पहल करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर बैठक में यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, क्षेत्रीय सचिव राजू स्वामी, शाखा सचिव यदुनाथ गोप, अध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय, रामावतार चौहान, गंगा राम, बच्चू राम, कर्ण कुमार, दीनानाथ, ईश्वर, परमेश्वर साव,शंकर कुमार, पंच राम, मो. मोइन, शिवबचन, अजय केवट सहित कई जबकि प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, निजी सहायक आरएस मिश्रा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

