केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये चार लेबर कोड के खिलाफ सीटू जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को सहायक श्रमायुक्त कार्यालय बोकारो थर्मल के सामने प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व नुक्कड़ सभा हुई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भागीरथ शर्मा व संचालन जिला संयुक्त महासचिव विजय कुमार भोई ने किया. राज्य उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि सीटू के नेतृत्व में 16 से 23 दिसंबर तक पूरे देश में जन अभियान चलाया गया. अगर केंद्र सरकार ने चार लेबर कोड को वापस नहीं लिया तो फरवरी महीने में मजदूर देशव्यापी हड़ताल करेंगे. राज्य सचिव जयनारायण महतो ने कहा कि केरल की तरह झारखंड में भी चार लेबर काेड को लागू होने से रोका जाना चाहिए. जिला महासचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा कि लेबर कोड के लागू होने से मजदूरों को नुकसान होगा. सभा को राकेश कुमार, जयनाथ मेहता, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, गोवर्धन रविदास, पंकज महतो, मनोज पासवान, शंकर प्रजापति, निजाम अंसारी,अख्तर खान, गणेश राम आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

