23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : जांरगडीह रेलवे साइडिंग में सीआइएसएफ ने किया संयुक्त मॉक ड्रिल

Bokaro News : मॉक ड्रिल से आत्मविश्वास बढ़ता है : कमांडेंट

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के अंतर्गत जारंगडीह रेलवे साइडिंग एरिया में सोमवार को सीआइएसएफ इकाई सीसीएल करगली को असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव व भीड़ को नियंत्रित करने की घटना को नियंत्रित करने के लिए संयुक्त मॉक ड्रिल कराया गया. मॉक ड्रिल में सीसीएल करगली इकाई के अलावा सीआइएसएफ इकाई बीटीपीएस की अग्निशमन शाखा, बीटीपीएस थाना झारखंड पुलिस, सीसीएल कर्मचारी, सेंट्रल अस्पताल ढोरी की मेडिकल टीम, सीसीएल सुरक्षागार्ड सहित कुल 110 बल सदस्य व प्रतिनिधि शामिल हुए. संयुक्त मॉक ड्रिल शुरू होने के पूर्व इकाई सीसीएल करगली के वरिष्ठ कमांडेंट शशि रंजन ने मॉक ड्रिल में शामिल बल सदस्यों को ब्रिफिंग की. बताया कि मॉक ड्रिल को एक सत्य आधारित घटना मानते हुए कार्यवाही करनी है. मॉक ड्रिल अभ्यास समाप्ति पर डी-ब्रिफिंग के दौरान वरिष्ठ कमांडेट श्री रंजन बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा की स्थिति में समन्वय बनाकर उससे निबटना है. दुर्घटना कभी बोलकर नहीं होती है, ऐसे में बल सदस्यों व मेडिकल टीम को हमेशा त्वरित कार्यवाही करने के लिए सजग रहना चाहिए. मॉक ड्रिल से आत्मविश्वास बढ़ता है. मॉक ड्रिल की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की गयी. मॉक ड्रिल में उप कमांडेट एलएन मेतई, सहायक कमांडेट केवी श्रीधर, सीसीएल करगली की ड्रोन टीम व सीआइएसएफ से अग्निशमन दस्ता के सउपनि/कार्य एमडी इबरार, बीटीपीएस थाना से उपनि गारडई बानरा, सीसीएल प्रबंधन बोकारो एवं करगली, सीसीएल ढोरी अस्पताल टीम सहित सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर चंदन कुमार, अमित कुमार झा, सुनील कुमार, निकंज कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य जवान मॉक ड्रिल में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें