Bokaro News : पेटरवार. एनएच पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमाकला मोड़ के निकट दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवक घायल हो गए. यह घटना रविवार के दिन करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्योत्सना सिन्हा ने घायलों का उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदमा गांव निवासी मो असगर(45 वर्ष) अपनी बाइक से सदमा मोड़ के पास रविवार को जैसे ही पहुंचा था कि पेटरवार से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. दूसरे बाइक पर सवार उत्तासारा के अम्बाडीह गांव निवासी शक्ति कुमार करीब 18 वर्ष घायल हो गया. असगर को मामूली चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

