12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 21 जुलाई को, 750 मतदाता 21 पदों के लिए करेंगे मतदान

बेरमो अनुमंडल व बोकारो औद्योगिक क्षेत्र से तीन और सिटी के पांच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

चास. चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 21 जुलाई को चास स्थित चेंबर भवन में आहूत है. चुनाव में चेंबर ऑफ कॉमर्स के 750 मतदाता 21 पदों के लिए मतदान करेंगे. 21 पदों के लिए 24 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. शुक्रवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो आर डी उपाध्याय की अध्यक्षता में सभी नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस दौरान चुनाव पदाधिकारी अंजनी कुमार रूपक और अरूण कुमार सिंह उपस्थित थे. जांच के बाद प्रो उपाध्याय ने कहा की बेरमो अनुमंडल से तीन प्रत्याशी नरेंद्र कुमार सिंह, प्रेम राज गोयल और कृष्ण कुमार चांडक ने नामांकन पत्र भरा और तीनों निर्विरोध विजय घोषित किए गए. बोकारो औद्योगिक क्षेत्र से सिद्धार्थ पारख, अजय कुमार केडिया और प्रदीप कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. तीन पद के विरूद्ध तीन ही प्रत्याशी खड़े हुए इसलिए इन तीनों को निर्विरोध विजय घोषित किया गया. साथ ही बोकारो स्टील सिटी के अन्तर्गत पांच पद के विरूद्ध पांच ही प्रत्याशी महेश कुमार गुप्ता, कुमार अमरदीप, राजकुमार जायसवाल, विपिन अग्रवाल व प्रकाश कोठारी ने नामांकन पत्र भरा था. इसलिए सभी निर्विरोध विजय घोषित किए.

22 जुलाई को घोषित किया जायेगा परिणाम

चास अनुमंडल में 10 पद के विरूद्ध 13 प्रत्याशी अनूप कुमार भालोटिया, बिनय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज कुमार चौधरी, राजेश कुमार पोद्दार, रवि शंकर प्रसाद, शैलेंद्र कुमार जायसवाल, संजय बैद, हरवंश सिंह सलूजा, संजय कुमार अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, सुभाष कुमार चौरड़िया ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. इसमें एक प्रत्याशी हरवंश सिंह सलूजा ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. इसलिए 12 प्रत्याशी होने के कारण निर्णय लिया गया कि चास अनुमंडल के लिए 21 जुलाई को मतदान होगा. चास, बोकारो, बालीडीह से चेंबर के सभी सदस्य चेंबर भवन चास में अपना मतदान करेंगे. लेकिन जैनामोड़, फुसरो, बेरमो और पेटरवार के सभी सदस्य अपना मत फुसरो में डालेंगे. मतदान पूर्वाहन 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. 22 जुलाई को मतपत्र की गिनती होगी और उसी दिन विजय प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें