झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण लोक उपक्रम तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के 38वें स्थापना दिवस पर बुधवार को प्रबंधन की ओर से टीटीपीएस ललपनिया में प्रभात फेरी निकाली गयी. आंबेडकर चौक से बिरसा मुंडा चौक भाया गांधी चौक, डीएवी सीनियर विंग, काली मंदिर तक आयोजित इस प्रभात फेरी की अगुवाई निगम के एमडी सह प्लांट के जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने की. इस दौरान टीटीपीएस की ऊर्जा, देश और राज्य की ऊर्जा, टीवीएनएल हमारी शान आदि नारे लगाये गये. बिरसा मुंडा चौक में सभा हुई. एमडी ने कहा कि 26 नवंबर 1987 को स्थापित निगम ने सितंबर 1996 में व्यवसायिक उत्पादन शुरू किया था. हर परिस्थिति में टीम वर्क से बेहतर उत्पादन करते आ रहे हैं. निगम की महत्ता इसी से समझिए कि राज्य का हर तीसरा बल्ब टीवीएनएल की ऊर्जा से ही रोशन है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. एमडी ने निगम की बड़ी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदूषण नियंत्रण मानकों पर हम खरा उतर रहे हैं और लगभग सभी मानक स्थापित कर दिये गये हैं. एडब्ल्यूआरएस का कार्य प्रगति पर है और दो-तीन महीनों में इसका भी निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके बाद टीवीएनएल के क्षमता विस्तार को लेकर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से हरी झंडी मिल जायेगी. सीलो सिस्टम बनने के बाद यह शानदार तरीके से रन कर रहा है. इटीपी, एसटीपी भी फंक्शनिंग है. लातेहार के राजबार में निगम को आवंटित कोल ब्लॉक से खनन कार्य शुरू करने की दिशा में अंतिम प्रक्रिया चल रही है. 50 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की दिशा में टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है. अगले वित्तीय वर्ष में सोलर पैनल स्थापित होने की उम्मीद है. मौके पर विद्युत अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार शर्मा, नीरज कुमार, इमरोज आलम, केडी सिंह, सर्वेश प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार, डीडीपी राकेश कुमार सिंह, सीआइएसएफ के डीसी विशाल शर्मा सहित कई इइइ, एइइ, जेइइ और तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के सचिव बुधन सोरेन, सुखराम बेसरा, मेघराज मुर्मू आदि थे.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दी शुभकामना
टीवीएनएल के 38वें स्थापना दिवस पर सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने निगम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा कि ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट योगदान, झारखंड की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका और राज्य के विकास को गति देने में निगम की प्रतिबद्धता प्रशंसनीय है. आशा है कि टीवीएनएल आगामी वर्षों में भी अपनी दक्षता, विश्वसनीयता एवं सेवा भावना के साथ नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

