हजारीबाग क्षेत्र के केदला ओपेन कास्ट में सीसीएल अधिकारियों के साथ मारपीट के विरोध में शनिवार को कथारा क्षेत्र के अधिकारियों ने काला बिल्ला लगा कर कार्यस्थल में प्रदर्शन किया. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. जीएम संजय कुमार ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मालूम हो कि छह दिसंबर को केदला में अवैध कोयला खनन के लिए बनायी गयी सुरंग के मुहाने को बंद कराने गये परियोजना के चार अधिकारियों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की घटना हुई थी. घटना के बाद से अधिकारी दहशत में हैं. एसओ माइनिंग बिनोद कुमार, एसओ इएंडएम बिपिन कुमार, एसओ पीएंडपी ए प्रसाद, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, एसओपी माधुरी मड़के, एसओ एक्स अभिजीत दत्ता, एसओ एचआर, एसओ वित्त जेपीएन सिंह, एसओ सर्वे एसडी मजूमदार, निरंजन विश्वकर्मा, कथारा कोलियरी के पीओ रंजीत कुमार, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, पीइ रमाशंकर, आकाश कुमार आदि ने मामले में कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

