नौ दिवसीय सीसीएल अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई. बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में पहले दिन दो मैच हुए. पहला मैच कुजू और सीसीएल हॉस्पिटल नई सराय रामगढ़ के बीच हुआ. कुजू की टीम ने 20 ओवर में 221 रन बनाये. इसके जवाब में नई सराय की टीम 162 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच प्रदीप उरांव रहे, जिन्होंने 58 रन बनाये व तीन विकेट लिये. दूसरे मैच में ढोरी और सीआरएस बरकाकाना के बीच मुकाबला हुआ. ढोरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाये. बरकाकाना की टीम 118 रन पर ही सिमट गयी. मैचों में कमेंट्री अब्दुल रासिद और अंपायरिंग अली रजा व दिलीप सिंह ने की. स्कोरर प्रशांत कुमार थे. मंगलवार को आम्रपाली चंद्रगुप्त बनाम मगध संघमित्रा और एनके एरिया बनाम सीआरएस बडकाकाना के मैच होंगे.
इससे पहले मुख्य अतिथि सीसीएल बीएंडके एरिया के एसओ माइनिंग केएस गेवाल व सीसीएल मुख्यालय से आये स्पोर्ट्स मैनेजर आदिल हुसैन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कहा कि क्रिकेट ऐसा खेल हो गया है, जो युवाओं को शानदार करियर दे रहा है. जीवन में सफलता के लिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास होना जरूरी है. बीएंडके एसओपी विनय रंजन टुडू व कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में 18 टीम भाग ले रही हैं. मौके पर सीसीएल मुख्यालय से आये मैनेजर एचआर आशीष कच्छ, बीएंडके एरिया के भू राजस्व पदाधिकारी शंकर कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सहायक कार्मिक प्रबंधक प्रेश्रा मिश्रा, कारो के मैनेजर कार्मिक रवि प्रकाश यादव, सुजाता कुमारी, ढोरी क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, यूनियन नेता सुबोध सिंह पवार, सुजीत कुमार घोष, विजय भोई, आभाष चंद्र गांगुली, ओम प्रकाश सिंह, सुशील कुमार सिंह, पंकज महतो, नरेंद्र कुमार, सुरेश शर्मा, संतोष ओझा, दिलीप मारिक, सूरज पासवान, कैलाश ठाकुर, व्यवस्थापक सुशील सिंह, संजय अंबष्ट, परवेज अख्तर, संतोष गोपी, गोपाल बाउरी आदि उपस्थित थे.कथारा ने गिरिडीह को हराया
प्रतियोगिता का एक मैच संडे बाजार में कथारा एरिया और गिरिडीह के बीच मैच खेला गया. उद्घाटन रांची मुख्यालय के खेल अधिकारी आदिल हुसैन, मैनेजर एचआर आकाश कश्यप सहित अन्य अधिकारियों तथा श्रमिक प्रतिनिधियों ने किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कथारा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये. गिरिडीह की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी. मैन ऑफ द मैच कथारा के बॉबी काले रहे. मौके पर एसओपी विनय टुडू, मैनेजर पर्सनल पीएन सिंह, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, श्रमिक प्रतिनिधि टीनू सिंह, विजय कुमार भोई, तापस राय, अविनाश सिन्हा, सुनील शर्मा, आभास चंद्र गांगुली, संतोष कुमार, शिबू डे, शिव शंकर तांती, महेश प्रसाद आदि उपस्थित थे. देव कुमार ने कमेंटेटर तथा सुशील सिंह व जीशान ने स्कोरर की भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

