फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन की ओर से कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. ऑफिसर्स क्लब करगली में शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार, चिल्ड्रेन पराडाइज स्कूल संडे बाजार सहित अन्य विद्यालयों के बच्चों के लिए ड्राइंग, पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को जीएम चितरंजन कुमार ने पुरस्कृत किया. अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. जीएम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी का दायित्व है. प्लास्टिक का उपयोग बंद होना चाहिए. पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल ने बताया कि एरिया प्रबंधन की ओर से वर्ष 2025 -26 में 60 हेक्टेयर में पौधे लगाये जायेंगे. एक हेक्टेयर में दो हजार पांच सौ पौधे लगाये जायेंगे. मौके पर एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, मोहित कुमार, जीएम माइनिंग कन्हैया शंकर गेहवाल, कारो मैनेजर चिंतामन मांझी, प्रवीण कुमार, पीएन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है