कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा अवैध कोयला खनन रोकने को लेकर चार दिवसीय जन जागरूकता अभियान मंगलवार से शुरू किया गया. पीओ कृष्ण मुरारी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ का रवाना किया. उन्होंने कहा कि अवैध खनन के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसे रोकना सभी की जिम्मेवारी है. अवैध खनन से सीसीएल और सरकार के राजस्व की क्षति होती है. मौके पर कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, वित्त प्रबंधक प्रीतम कुमार, सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, सर्वे पदाधिकारी महेश महतो, आरएस मिश्रा, शकील अहमद, जितेंद्र मंडल, अमित राय, संजय सिंह, राजकुमार चौधरी, सुरेश विश्वकर्मा, दीपक यादव आदि थे.
कोयला लदी मोटरसाइकिल जब्त
सीआइएसएफ ने ढोरी एरिया के अमलो चेक पोस्ट के पास छापेमारी कर तीन बोरी कोयला लदी एक मोटरसाइकिल को जब्त किया. साथ ही लगभग 1.560 टन कोयला बीएंडके एरिया के कारो एक्सकैवेशन के पीछे से जब्त किया. छापेमारी में उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी, राहुल, आरक्षक अतुल कुमार, सहजान अली आदि जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

