Bokaro News : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सम्मेलन कक्ष में गुरुवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम मोरहाबादी,रांची के स्वामी भवेशानंद जी महाराज, डीएवी स्कूल कथारा के प्राचार्य डॉ गुलाम नबी खान तथा केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका दिव्या सरोज उपस्थित थे. सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव तथा जीएम राजेश विश्वास ने संजीवनी पौधा भेंटकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया. इसके बाद सतर्कता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक महबूबूल हक ने स्वागत भाषण के साथ सेमिनार के विषय ‘सतर्कता–हमारी साझा जिम्मेदारी’ पर प्रकाश डाला. सेमिनार में डीवीसी के डीजीएम मैकेनिकल अखिलेंदु सिंह, प्रबंधक चंचला कुमारी, डीएवी कथारा के प्राचार्य तथा केंद्रीय विद्यालय शिक्षिका ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने जीवन को यथासंभव सरलता, ईमानदारी एवं सादगी के साथ जीना चाहिए. वरीय जीएम एवं जीएम ने अपने विचार साझा किये तथा संयुक्त रूप से स्वामी जी महाराज को मोमेंटो एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीवीसी डीजीएम सोमेन मंडल, अजय केस, नरेश मुरास्कर, अबुजर सिवली, अभिजीत दुले, सरफराज शेख, प्रशांत कुमार, शैलेंद्र कुमार, राहुल साहा, राहुल सिंह, इमोन मल्लिक, देव प्रसाद खान,सूरज तिवारी आदि उपस्थित थे. संचालन दीनानाथ शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम प्रशासन कालीचरण शर्मा ने दिया. आयोजन में कार्यसमिति सदस्य एएमएम कैफी, अर्घा बसु एवं शाहिद इकराम का सक्रिय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

