7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : वेज रिवीजन, एरियर भुगतान व बोनस के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे बीएसएल कर्मी

Bokaro News : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस की आमसभा में ऐलान

Bokaro News : वेज रिवीजन, एरियर भुगतान, बोनस सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के कर्मियों ने रविवार को हुंकार भरी. एरियर व बोनस के लिए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया.

मौका था बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ-बीएकेएस की आम सभा का. सेक्टर 02 कला केंद्र में आयोजित बीएकेएस की आमसभा में बीएसएल कर्मी जुटे. सभी ने सेल-बीएसएल प्रबंधन पर कर्मचारी विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए तीव्र भर्त्सना की. बीएकेएस सदस्यों ने संगठन की बेहतरी पर बल दिया. कर्मियों ने वेज रिवीजन, एरियर भुगतान, बोनस की जगह पीआरपी, दुर्घटना के बाद आईओडब्ल्यू भरने में भेदभाव, ट्रेनिज छात्रों को छात्रावास की सुविधा, बीएकेएस यूनियन का आंतरिक चुनाव, बोकारो स्टील प्लांट में यूनियन चुनाव, क्लब की सुविधा, मेडिकल इनवैलिडेशन बोर्ड की खामियां, प्लांट के लिये कार पास की सुविधा, इंसेंटीव फॉर्मूले में संशोधन से संबंधित सवाल पूछे. सवालों का जवाब बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम, महासचिव दिलीप कुमार, उप महासचिव आशुतोष व उपाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने दिया.

प्रबंधन के रवैये व एनजेसीएस नेताओं की नाकामी की तीव्र निंदा की गयी :

आम सभा में सबसे अधिक वेज रीविजन, एरियर, बोनस का मुद्दा छाया रहा. सभा का संचालन रवि कुमार ने किया. सभा को अध्यक्ष हरिओम, उपाध्यक्ष मुश्ताक आलम, महासचिव दिलीप कुमार, उपमहासचिव मुश्ताक आलम, संतोष सम्राट, सौम्य राज, प्रदीप कुमार, सर्वेश, मधुरेंद्र सिंह, राहुल कुमार, दीपक, शिव पंडित, अवनीश कुमार, सुमन, लक्ष्मण, अर्जुन मिंज, किशोर मुर्मु, रामेश्वर, नीरज, जितेंद्र, देव चंद, मनींदर, राकेश रंजन सहित कई ने संबोधित किया.

बोले बीएकेएस अध्यक्ष :

बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष विशुद्ध कर्मचारियों की उपस्थिति से बीएसएल प्रबंधन व बाकि यूनियनों के नेताओं को अब यह समझ में आ गया होगा कि बोकारो इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों की वास्तविक प्रतिनिधि यूनियन कौन है ? इसको हम यूनियन चुनाव के माध्यम से भी साबित कर देंगे. बीएसएल कर्मी यूनियन के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel