Bokaro News : भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम को बोकारो के परिक्षेत्रीय गांवों में गति प्रदान करने के उद्देश्य के तहत बीएसएल के सीएसआर के तहत टीबी से पीड़ित मरीजों के लिए एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि टीबी उन्मूलन के लिए बीएसएल और पीरामल स्वास्थ्य के बीच संपन्न समझौता ज्ञापन (एमओए) किया गया है.
बोकारो के परिक्षेत्रीय गांव जैसे जैना, टांड़ बालीडीह, रितुडीह, डुमरो, खुटरी, टांड़ मनोहरपुर, बांसगोड़ा, तेतुलिया आदि में एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. इस विशेष अभियान में पीरामल स्वास्थ्य व जिला टीबी अधिकारी के माध्यम से चिह्नित परिक्षेत्रीय गांवों के 400 से अधिक टीबी मरीजों को बीएसएल के सीएसआर के तहत छह माह तक एंटी टीबी किट नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है.स्वास्थ्य लाभ के लिए हाई प्रोटीन युक्त एंटी टीबी किट में विभिन्न खाद्य सामग्री :
हाई प्रोटीन युक्त एंटी टीबी किट में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री शामिल है. बीएसएल के सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य की टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट इस्पात संजीवनी के माध्यम से परिक्षेत्रीय गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं सक्रिय रूप से मुहैया कराती रही है.नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत भी टीबी उन्मूलन पर विशेष बल :
बीएसएल के सीएसआर के तहत पीरामल स्वास्थ्य की टीम मोबाइल मेडिकल यूनिट इस्पात संजीवनी के जरिए परिक्षेत्रीय गांवों में स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करती रही है. बीएसएल सीएसआर के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान कर रही है. नयी पहल के भी सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं. भारत सरकार के नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत भी टीबी उन्मूलन पर विशेष बल दिया जा रहा है.कम आय-साधन समूह में व्यापक स्तर पर जनजीवन को प्रभावित कर रहा है टीबी : यहां उल्लेखनीय है कि टीबी (क्षय रोग) अब भी एक गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या बनी हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया के कुल टीबी मामलों में लगभग 27% अकेले भारत में पाये जाते हैं. 2024 में देश में करीब 24 लाख से अधिक नये टीबी रोगी दर्ज किये गये, जो पिछले साल की तुलना में 17% कम है. यह रोग अब भी खास कर कम आय-साधन समूह में व्यापक स्तर पर जनजीवन को प्रभावित कर रहा है.
स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास व सर्वांगीण विकास को लेकर बीएसएल प्रतिबद्ध :
बीएसएल के सीएसआर के तहत टीबी से पीड़ित मरीज़ों के लिए एंटी टीबी किट का नि:शुल्क वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है. सीएसआर के तहत आस-पास के समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास व सर्वांगीण विकास को ले बीएसएल प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

