चंद्रपुरा, झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में रविवार की रात आयोजित रजत उत्सव समारोह में ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन के जीवन पर आधारित नाटक द सोल ऑफ झारखंड का आयोजन हुआ. इसमें चंद्रपुरा में पले-बढ़े सिने कलाकार विनोद आनंद ने शिबू सोरेन का किरदार निभाया. विनोद आनंद ने बताया कि निदेशक नंदलाल नायक के इस नाटक में सामाजिक न्याय के लिए दिशोम गुरु के संघर्ष, जन आंदोलनों में उनकी भूमिका तथा संसद में झारखंड राज्य निर्माण को लेकर विधेयक प्रस्तुत करने तक की गौरवगाथा को दिखाया. समारोह में उपस्थित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की, सांसद महुआ मांझी, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पर्यटन कला संस्कृति सचिव मनोज कुमार, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, निदेशक संस्कृति आसिफ एकराम तथा राज्य सरकार के कई वरीय पदाधिकारियों ने नाटक की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

