Bokaro News : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी के लोग इन दिनों लोहा चोरों के आतंक से परेशान हैं. चोरों के का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि उन्हें डीवीसी प्रबंधन द्वारा कॉलोनी के चौक-चौराहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का भी कोई खौफ नहीं रह गया है. बुधवार की रात चोरों ने रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में लगा पीतल का बड़ा घंटा खोल कर चोरी कर लिया. गुरुवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो घंटा गायब मिला. मंदिर समिति के सदस्य भैरव महतो ने मामले की लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाना को दी. चोरी हुए घंटा की कीमत लगभग 10 हजार रुपये बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों से कॉलोनी में लगातार लोहे की ग्रिल, पाइप, केबल और अन्य धातु की सामग्री की चोरी हो रही है. लोगों ने रात में गश्ती बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग की है. थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि चोरी गये मंदिर के घंटा को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

