बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की ओर से आयोजित डायरेक्टर-इन-चार्ज ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स-2024-25 प्रतियोगिता के विजेताओं के सम्मान में गुरुवार को समारोह का आयोजन बोकारो निवास में किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. श्री तिवारी ने कहा कि युवा प्रबंधक किसी भी संगठन की रीढ़ होते हैं. वह जटिल परिस्थितियों में नवाचारी सोच व प्रभावी निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं. संगठन के भविष्य के नेतृत्व की आधारशिला बनते हैं. श्री तिवारी ने युवा प्रबंधकों को निरंतर सीखने व संगठन की प्रगति में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये प्रेरित किया. विजेताओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रतिबद्धता व टीम भावना की सराहना की.
चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स-2024-25 प्रतियोगिता में शामिल होगी टीम
लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में प्रतियोगिता 30-31 जनवरी को हुई थी. प्रथम स्थान सहायक महाप्रबंधक (एचआर) शिप्रा एन हेंब्रम, वरीय प्रबंधक (इएंडटी) वाइएसएन रेड्डी व उप प्रबंधक (फायर) अनिरुद्ध डी रामटेके की टीम को मिला. यह टीम बीएसएल का प्रतिनिधित्व आगामी चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स-2024-25 प्रतियोगिता में करेगी, जिसका आयोजन मैनेजमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (एमटीआइ) रांची में होगा.
फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप टीम
फर्स्ट रनर अप टीम में सहायक महाप्रबंधक (सीएंडआइटी) चंदन कुमार, प्रबंधक (मार्केटिंग) तनु प्रिया व प्रबंधक (सीटीएस) जी. स्नेहा राजू शामिल थे. वहीं, सेकेंड रनर-अप टीम में प्रबंधक (आरसीएल) शुभम, प्रबंधक (जीयू) अमन कुमार मिश्रा व सहायक प्रबंधक (जीयू) मनीष स्नेही सम्मिलित थे.
रणनीतिक सोच व व्यावसायिक दक्षता को विकसित पर बल
अधिशासी निदेशक संकार्य सीआर महापात्रा, मानव संसाधन राजश्री बनर्जी, माइंस विकास मनवटी, सामग्री प्रबंधन सीआर मिश्रा, परियोजना अनीश सेनगुप्ता, प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बीबी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) नीता बा उपस्थित थे. सभी ने रणनीतिक सोच व व्यावसायिक दक्षताओं को लगातार विकसित करने पर बल दिया. संचालन सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) अमित आनंद ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है