12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्राक्कलन के अनुसार ही करें कार्य : डीसी

Bokaro News : कृषि व संबद्ध विभागों की योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक, काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश.

बोकारो, कृषि व उससे जुड़े विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सांख्यिकी, कृषि, आत्मा, पशुपालन, सहकारिता, मत्स्य, उद्यान व भू-संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजय नाथ झा ने की.

उपायुक्त ने विभागवार संचालित योजना व कार्यक्रम की स्थिति की जानकारी ली. कृषि उत्पादन, किसानों को दी जा रही सुविधा, बीज व उर्वरक की उपलब्धता, पशुपालन व मत्स्य पालन से संबंधित योजना, उद्यान विकास, भू-संरक्षण कार्य तथा सहकारिता के माध्यम से किसानों को मिल रहे लाभों की समीक्षा की गयी. डीसी ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राक्कलन के अनुसार ही कार्य करें. काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की आपत्ति नहीं उठे.

कृषि पाठशाला भवनों के निर्माण की समीक्षा

कृषि पाठशाला के निर्माणाधीन भवनों का मुद्दा उठाया गया. डीडीसी शताब्दी मजूमदार की ओर से पूर्व में किये गये निरीक्षण के आधार पर उपायुक्त ने संयुक्त कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. उक्त कमेटी में इंजीनियरिंग विंग को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व प्रगति की समुचित निगरानी सुनिश्चित की जा सके.

पात्र किसानों तक समयबद्ध लाभ पहुंचाने का निर्देश

उपायुक्त अजय नाथ झा ने निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक समयबद्ध, पारदर्शी व गुणवत्तापूर्ण तरीका से पहुंचाया जाये. साथ ही, फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी शाहीद, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, एलडीएम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel