बोकारो, बोकारो हवाई अड्डा परिसर में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में गुरुवार को उड़ान सेवा शीघ्र शुरू करने की कार्य प्रगति की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने दूंदीबाद से अतिक्रमण हटाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई अड्डे के आसपास में बसे दूंदीबाद के सभी अवैध दुकानों को हटाया जाये. शीघ्र उड़ान सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्याें को आपसी समन्वय से पूरा करने को कहा. उपायुक्त ने हवाई अड्डा परिसर के अंदर की झाड़ियों की साफ-सफाई अति शीघ्र करने का निर्देश दिया. उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें, ताकि हवाई अड्डा परिसर में लगे टावर टू टावर की विजिबिलिटी स्पष्ट रहे. उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद को निर्देश दिया कि हवाई अड्डा परिसर के लिए सुरक्षा मानकों के अनुसार टू बेडडे एंबुलेंस क्रय की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करें. पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने हवाई अड्डा की सुरक्षा के दृष्टिकोण से मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी रांची के उप महाप्रबंधक मनोज सिंह, बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची के निदेशक विनोद कुमार, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, बीएसएल सीजीएम टाउन कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

