बोकारो, महिला प्रमुख, पंचायत प्रतिनिधि क्षेत्र में सशक्त होकर काम करें. ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें, ताकि दूसरी महिलाओं-बेटियों के लिए सभी प्रेरणा बनें. जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा. यह बात उपायुक्त अजयनाथ झा ने कही. वह मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे. इसमें विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.
जनता दरबार में जिला नियोजनालय,बीएसएल प्रबंधन, नगर निगम चास, आपूर्ति विभाग, भूमि विवाद, राजस्व, गोमिया अंचल, जिला ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. डीसी ने एक सप्ताह के अंदर आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया.22 से ज्यादा मामलों की हुई सुनवाई
जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 22 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं व शिकायतों पर सुनवाई की. साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. इसके अलावा कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया.शिक्षकों के प्रमोशन-पेंशन लाभ के लिए नहीं लगाना होगा कार्यालयों का चक्कर
जनता दरबार में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ एवं झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से भेंट की. डीसी ने सभी शिक्षकों को विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन कराने को कहा. उन्होंने संघ प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों के प्रमोशन-पेंशन व अन्य लाभ के लिए विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, वह इसे सुनिश्चित करेंगे.समीक्षा के बाद केंद्रों को खाद्य आवंटन में बढ़ोतरी की जाएगी
जनता दरबार में मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालक के प्रतिनिधियों ने खाद्य आवंटन में बढ़ोतरी को लेकर भेंट की. डीसी ने कहा कि केंद्र से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भोजन करने से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि समीक्षा उपरांत केंद्रों को खाद्य आवंटन में बढ़ोतरी की जाएगी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) को इस बाबत जरूरी निर्देश दिया गया है. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है