रंजीत कुमार, बोकारो, बोकारो के नये एसपी हरविंदर सिंह ने कहा है कि जन सहयोग से ही जिले में अपराध पर अंकुश लगाया जायेगा. बोकारो पुलिस को बेस्ट पुलिसिंग की कतार में लायेंगे. श्री सिंह ने गुरुवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं. कहा कि लगातार बढ़ रहे आर्थिक अपराध, साइबर क्राइम व नक्सल गतिविधियां सहित अन्य अपराध को मैं चुनौतियों की श्रेणी में नहीं रखता हूं. जनता के सहयोग से हर अपराध से निपटना आसान होगा. बोकारो पुलिसिंग को बेस्ट पुलिसिंग की कतार में खडा करेंगे. मैं नहीं पुलिस का कार्य व कार्यशैली बोलेगी. किसी भी हाल में ना तो अपराध और न ही अपराधी को बर्दाश्त करेंगे. हर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा. श्री सिंह ने कहा : क्राइम इन्वेस्टिगेशन में माॅर्डन व साइटिफिंक तरीके का पूरा इस्तेमाल किया जायेगा. बदलते समय के साथ पुलिस भी माॅर्डन हुई है. हर पुलिस अधिकारियों को अपराध अनुसंधान के लिए साइटिफिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. उस ज्ञान का पूरा-पूरा इस्तेमाल पुलिस अधिकारी अपराध अनुसंधान में करते है. उसकी गति को बढाने पर फोकस होगा. बोकारो पुलिसिंग को बेहतर पुलिसिंग बनाने की दिशा में पिछले एसपी मनोज स्वर्गियारी द्वारा लगातार कार्य किया गया है. उस कार्य को गति देंगे.
बोकारो में नक्सलवाद अब कोई चुनौती नहीं
श्री सिंह ने कहा : बोकारो में अब नक्सली गतिविधियां कोई बड़ी चुनौतियां नहीं है. सभी बड़े नक्सलियों का खात्मा हो चुका है. जो बच गये हैं. उन सभी नक्सली व नक्सली गतिविधियां को समाप्त कर दिया जायेगा. लगातार उस दिशा में अभियान चलाया जायेगा. बचे हुए नक्सली सरेंडर कर सरेंडर पॉलिसी के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ लें. अन्यथा सभी मारे जायेंगे. हर हाल में बोकारो जिला से नक्सली गतिविधियों को समाप्त कर दिया जायेगा. पुलिस लगातार उस दिशा में कार्य कर रही है.श्री सिंह ने कहा : आम जनता को किसी तरह की कोई परेशानी है. तो सीधे थाना जायेंगे. थाना में किसी तरह की कोई परेशानी होती है. कोई पुलिस अधिकारी नहीं उनकी बातों को सुनता है. थाना में दुर्व्यवहार की घटना होती है. तो नि:संकोच एसपी कार्यालय आकर बतायें. पीडित की समस्याओं का समाधान ही हमारी प्राथमिकता है. थाना में पीडितों की परेशानी को किसी भी हालमें बर्दाश्त नहीं करेंगे. दुर्व्यवहार करनेवाले पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई करेंगे. जनता से सहयोग पाकर अपराध पर काबू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

