21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लगन और निष्ठा से विद्यार्थी ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं : डीआइजी

Bokaro News : डीपीएस चास में अंतर सदन समारोह का समापन, बोली कार्यकारी निदेशिका : ऐसे मंच विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारते हैं, आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उनमें छिपी क्षमता को सामने लाते हैं.

बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल चास में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का शनिवार को समापन हुआ. मुख्य अतिथि नीति मित्तल डीआइजी, सीआइएसएफ बोकारो व विशिष्ट अतिथि राजश्री बनर्जी कार्यकारी निदेशिका (मानव संसाधन) बीएसएल थी. नीति मित्तल ने प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्तर की लगन और निष्ठा से विद्यार्थी भविष्य में और भी ऊंचाइयां प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से वर्तमान क्षण का भरपूर आनंद लेने और एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया.

राजश्री बनर्जी ने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारते हैं, आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उनमें छिपी क्षमता को सामने लाते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को इसी उत्साह और अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहने की कामना की. अतिथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ-साथ सभी अभिभावकों को भी बधाई दी. निदेशिका व प्राचार्या डॉ मनीषा तिवारी ने स्कूल की उपलब्धियों को दर्शाते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कहा कि यह तो केवल शुरुआत है, सबके सहयोग और साथ से हम और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार हैं. प्रस्तुतियों की शृंखला में देखने लायक बहुत कुछ था. छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला, जो वन्यजीव संरक्षण के विषय पर अत्यंत सार्थक था. अरबी थीम पर आधारित ऑर्केस्ट्रा, समूह गान व लोक संगीत पर नृत्य ने दर्शकों को मोहित किया.

ग्रामीण संस्कृति को दर्शाने वाले नृत्य व गीतों में दिखी विद्यार्थी की प्रतिभा

दो सदनों गंगा व यमुना के वार्षिक सदन समारोह ‘उन्मेष- होगा कल सुनहरा’ के अवसर पर विद्यार्थियों सहित सैकड़ों अभिभावकों और अतिथियों ने ग्रामीण जीवन और ग्रामीण संस्कृति को दर्शाने वाले विभिन्न प्रकार के नृत्यों और गीतों सहित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की एक शृंखला देखी. प्रत्येक विद्यार्थी की अनूठी प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम एक अद्भुत दृश्य भजन व निर्गुण जैसी जीवंत प्रस्तुतियों के साथ-साथ बच्चों की अद्भुत व मनमोहक आर्केस्ट्रा प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा.

ये थे मौजूद

मौके पर सूरज शर्मा प्राचार्य-चिन्मय विद्यालय, पी शैलजा जयकुमार प्राचार्या-श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, डॉ करुणा प्रसाद-प्राचार्या-दी पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल, आरएल यादव-निदेशक-एआरएस पब्लिक स्कूल, विश्वजीत पात्रा-प्राचार्य-एआरएस पब्लिक स्कूल, विपुल कुमार सिंह-प्राचार्य-रेनबो पब्लिक स्कूल चीरा चास, सुरेश अग्रवाल (सचिव-डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास), पुष्पा अग्रवाल (निदेशिका- पुष्प सनसाइन इंटरनेशनल स्कूल, चास) व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel