बोकारो, बीएसएल के सभी सेक्टरों में रहने वाले अलर्ट! सात दिनों तक निर्धारित समय से 10-15 मिनट कम जलापूर्ति होगी. कारण, तेनुघाट नहर की आठ से 14 दिसंबर तक मरम्मत होगी. बीएसएल ने जल संरक्षण की अपील की है. जल संसाधन विभाग झारखंड सरकार की ओर से तेनुघाट नहर में आवश्यक मरम्मत कार्य हाेगा. इस दौरान तेनुघाट नहर से बोकारो स्टील प्लांट को मिलने वाली रॉ-वॉटर की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसका असर जलापूर्ति पर होगा.
सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा : बीएसएल
बीएसएल की ओर से शनिवार को कहा गया कि इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए नगर में जलापूर्ति सुचारु रूप से जारी रखने में सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि पानी को लेकर कोई समस्या न हो.
पानी का उपयोग समझदारी व जिम्मेदारी के साथ करें
बीएसएल ने कहा कि विशेषकर, नगरवासियों से अपील की जाती है कि वे आठ से 14 दिसंबर तक की अवधि के दौरान जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दें. पानी का उपयोग समझदारी व जिम्मेदारी के साथ करें. जल का दुरुपयोग न करें. सभी से जल संरक्षण की अपील है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

