7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 27 पंचायतों के 35 गांवों में कल से शुरू होगा जल सेवा मूल्यांकन

Bokaro News : उपायुक्त ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जल सेवा मूल्यांकन को लेकर की समीक्षा बैठक, सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता व पारदर्शिता के साथ पूरा करने का निर्देश.

बोकारो, उपायुक्त अजय नाथ झा ने मंगलवार को आवासीय कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की. जल जीवन मिशन के तहत जिला में संचालित जल सेवा मूल्यांकन की समीक्षा व प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर चर्चा हुई. कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम ने पीपीटी से जल सेवा मूल्यांकन की प्रक्रिया, उद्देश्य व अपेक्षित परिणामों की जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि जिले में दिसंबर 2024 तक रिपोर्ट की गयी 27 पंचायतों के 35 गांवों में जल सेवा मूल्यांकन किया जाना है. इसके लिए 15 जनवरी को सर्वेक्षण की तिथि तय की गयी है. सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता व पारदर्शिता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया.

समस्या क्षेत्रों की पहचान पर जोर

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अधिकारी कार्यक्षेत्र में कम से कम एक पंचायत के ग्राम सभा में अवश्य हिस्सा लें. ताकि, जल आपूर्ति, गुणवत्ता व सेवा स्तर में सुधार के लिए ठोस कदम उठाये जा सकें. डीसी ने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य केवल कनेक्शन देना नहीं, बल्कि सतत व गुणवत्तापूर्ण जल सेवा सुनिश्चित करना है. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के अन्य अधिकारी भी किसी ना किसी कार्यक्रम के अंतर्गत जल जीवन मिशन से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें, जिससे मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति समयबद्ध तरीके से हो सके.

इ-ग्राम स्वराज पोर्टल से होगी रिपोर्टिंग

उपायुक्त ने पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि सर्वेक्षण से संबंधित सभी रिपोर्टिंग इ-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से समय पर सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्पष्ट किया कि पोर्टल पर की गयी रिपोर्टिंग के आधार पर ही आगे की योजना व सुधारात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, यूनिसेफ टीम के प्रतिनिधि, दोनों प्रमंडलों के ब्लॉक वॉश को-ऑर्डिनेटर समेत ऑनलाइन माध्यम से डीडीसी शताब्दी मजूमदार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, संबंधित बीडीओ व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel