बोकारो, बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ कि साप्ताहिक बैठक बुधवार को टू-टैक गार्डन में हुई. बीएसएल प्रबंधन के साथ 16 दिसंबर को हुई वार्ता के बाद संघ ने 18 दिसंबर को प्रस्तावित जल सत्याग्रह को टालने का फैसला किया. संघ के सदस्याें ने बताया कि प्रबंधन कि ओर से दिसंबर माह में आश्रितों का पैनल बनाकर संयंत्र में नियोजित करने का आश्वासन मिला है. पद की संख्या को लेकर 18 को मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक व प्रशासन के साथ वार्ता होना तय किया गया है. 100 आश्रितों को दिसंबर में नियोजित किया जाये. लेकिन, वार्ता के बाद प्रबंधन फिर से टालमटोल करती है, तो संघ स्थगित जल सत्याग्रह आंदोलन कभी भी शुरू कर सकता है. मौके पर सनी देओल, शकील अहमद, रामेश्वर सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सलाम एहसान, महावीर सिंह, मुददशर नजर, शंभू कुमार, आशा कुमारी, बबिता कुमारी, मन्ना कुमारी, फुलमनी कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

