कसमार, कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ में ग्रामीणों ने बुधवार को अपराह्न तीन बजे विनोद बिहारी महतो के शव के साथ सड़क जाम कर दी. मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने जिस वाहन के धक्के से विनोद महतो की मौत हुई है, उसे अविलंब पकड़ने की मांग की. मालूम हो कि मंगलवार को एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार जामकुदर निवासी विनोद बिहारी महतो (50) की मौत हो गयी थी. पत्नी कुसुम देवी (45) गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की शाम उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस प्रशासन पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का लगाया आरोप
सड़क जाम कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब-तक वाहन पकड़ा नहीं जाता, जाम नहीं हटाएंगे. करीब तीन घंटे बाद कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो व सीओ प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और बताया कि वाहन की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द उसे जब्त कर लिया जाएगा. लेकिन ग्रामीण वाहन को जब्त करने से पहले जाम नहीं हटाने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर काफी आक्रोश भी व्यक्त किया. ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया और कहा कि मंगलवार को गाड़ी की पहचान कर लेने के बावजूद उसे नहीं पकड़ा गया है.
वार्ता में मिला आश्वासन
जाम की सूचना पाकर गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो, प्रमुख नियोती कुमारी, भुवनेश्वर महतो, प्रशांत कुमार महतो, सौरभ जायसवाल, श्यामल कुमार झा समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि पहुंचे. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा ग्रामीणों से मामले को लेकर बातचीत की. डॉ लंबोदर व पूजा महतो ने पुलिस को अविलंब वाहन को जब्त करने का निर्देश दिया. वार्ता में पुलिस द्वारा वाहन को जल्द जब्त करने, आश्रित को मुआवजा व अन्य सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन तथा दाह-संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपये देने के बाद जाम हटा. सीओ ने बताया कि आपदा राहत के तहत आश्रित को एक लाख रुपया दिलाया जाएगा.
ये थे मौजूद
इधर, बुधवार की दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद विनोद महतो का शव गांव आया. इसके बाद ग्रामीणों ने बगियारी मोड़ में शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. मौके पर मुखिया सुमित्रा कुमारी, संतोष महतो, आनंद मोहन महतो, कौशल महतो, राजेश रंजन, वार्ड सदस्य दिवाकर महतो व नैना देवी, प्रयाग महतो, राधेश्याम नायक, गौतम महतो, बहादुर मजतो, दिलेश्वर महतो, वकील अंसारी, अजय चंद्र दे, मंशु महतो, रेबीज कुमार, बासुदेव महतो, आनंद नायक, यूनुस अंसारी, ममता देवी, ललिता देवी, यशोदा देवी, सुगिया देवी, बेबी देवी, पूनम कुमारी, फूलकुमारी, प्रीति देवी, रीता देवी, देवंती देवी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है