13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : भारतीय सेना के साहस व बलिदान की याद दिलाता है विजय दिवस

Bokaro News : सिटी पार्क के शहीद उद्यान में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि, पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई का आयोजन, भारतमाता की जय, वंदे मातरम्...से गूंजा बोकारो.

बोकारो, विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, बलिदान और रणनीतिक कुशलता की याद दिलाता है. यह विजय लोकतंत्र, स्वतंत्रता और मानवता की रक्षा के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. विजय दिवस हमें उन सैन्यकर्मियों का सम्मान और समर्थन करने की याद दिलाता है, जिनके बलिदान देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखते हैं. यह बातें चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने मंगलवार को कही. प्राचार्य श्री शर्मा पूर्व सैनिक सेवा परिषद बोकारो इकाई की ओर से सिटी पार्क के शहीद उद्यान में आयोजित ‘विजय दिवस 1971’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया गया. सिटी पार्क के शहीद उद्यान में बोकारो के पूर्व सैनिकों व शहरवासियों ने श्रद्धांजलि दी. भारतमाता की जय… वंदे मातरम्… आदि के उद्घोष से स्टील सिटी बोकारो गूंज उठा.

पाकिस्तान की सेना ने किया था आत्मसमर्पण

विशिष्ट अतिथि बीएसएल नगर सेवा विभाग-एलआरए के महाप्रबंधक एके सिंह ने कहा कि भारत की 1971 में पाकिस्तान पर प्राप्त सैन्य विजय को हर साल 16 दिसंबर का दिन विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1971 में आज के दिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया था. युद्ध 13 दिन चला था. करीब 93,000 सैनिकों ने सरेंडर किया था. इस संघर्ष ने भारत की सैन्य शक्ति और विश्व शांति के प्रति समर्पण को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भारत-पाकिस्तान के 1971 युद्ध में शामिल रहे चंद्रिका तिवारी, श्रीकृष्ण सिंह, बिन्दु पुष्प व चन्द्रेश्वर प्रसाद वर्णवाल को सम्मानित किया. सभी पूर्व सैनिकों के प्रति आभार जताया. कहा : ये हमारे देश की शान है.

देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने दी प्रस्तुति

नहीं युद्ध से पीछे हटेगी, ये बेटी हिंदुस्तान की…देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति देकर चिन्मय विद्यालय के बच्चों ने मन मोह लिया. बच्चे तीनों सेनाओं के ड्रेस में आकर्षक दिख रहे थे. स्कूल की शिक्षिका रेणु शाह व रूपक झा उपस्थित थे.

ये थे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक दिनेश्वर सिंह, मनोज झा, राजीव रंजन सिन्हा, संजीव सिन्हा, परमहंस सिंह, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रदीप कुमार, प्रभाकर, निकेश कुमार गिरी व मुकेश कुमार सहित बोकारो के व्यवसाई जेबी सिंह, राजीव कण्ठ, भैया प्रीतम, विनय कुमार, नीरज कुमार, विवेक सिंह, सीमा सिंह, सभ्यता पुष्प, राकेश कुमार सिंह, प्रभाकर तिवारी सहित दर्जनों बोकारोवासी उपस्थित थे. पूर्व सैनिक सेवा परिषद के राकेश मिश्रा ने अतिथियों सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel