बोकारो, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ बोकारो में तीन से छह अगस्त तक सीबीएसइ इस्ट जोन बालिका फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के अलावा अन्य राज्यों की विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने खिताबी जीत हासिल करने के लिए कौशल का प्रदर्शन किया. बुधवार को चौथे और अंतिम दिन अंडर 14 वर्ग के फाइनल मैच में विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर की खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल का प्रदर्शन करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल एलबीएस मार्ग लखनऊ की टीम को दो-शून्य गोल से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस वर्ग में टूर्नामेंट में छह गोल करने वाली अनामिका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. अंडर 17 वर्ग के फाइनल मैच में विद्या ज्ञान स्कूल सीतापुर की टीम की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरु रोड लखनऊ की टीम को एकतरफा मुकाबले में चार-शून्य गोल से पराजित कर विजेता का गौरव हासिल किया. इस वर्ग में टूर्नामेंट में 10 गोल करने वाली एकता गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. अंडर 19 वर्ग के फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल एसपी मार्ग लखनऊ की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल एलबीएस मार्ग लखनऊ की टीम को दो-शून्य गोल से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया. इस वर्ग में सात गोल करने वाली श्रेया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
यह टीम बनी उपविजेता
प्रधानाध्यापक फादर डाॅ जोशी वर्गीस ने कहा कि अंडर 14 वर्ग में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो व त्रिभुवन स्कूल पटना संयुक्त रूप से उप विजेता रहे. अंडर 17 वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर व संत पाल स्कूल सलेमपुर की टीम उप विजेता बने. अंडर 19 वर्ग में श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो व सेंट जोंस स्कूल रांची की टीम संयुक्त रूप से उप विजेता रहे. अंत में विजेता, उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य राखी बनर्जी ने किया.
इनका रहा योगदान
टूर्नामेंट को सफल बनाने में सीबीएसइ ऑब्जर्वर अनिल कुमार सिंह, बोकारो जिला फुटबाॅल संघ के सचिव महेंद्र प्रसाद, मैच रेफरी आरबी ओझा, संजय मोदी, निर्मल मांझी, बीएन देव, विनोद बोदरा, मुरलीधर महतो, मनोज कुमार महतो, पुष्पा मुंडा, गायत्री महतो ने सराहनीय भूमिका निभायी.
मौके पर शैक्षणिक निदेशक जार्ज जोसफ, हेडमिस्ट्रेस सपना जोशी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी, राजीव सिंह, वंदना शर्मा, सौरभ कुमार, मोहसिन के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

