बोकारो, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर बुधवार को तिरंगा पार्क में दीपोत्सव, स्वच्छता अभियान व श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. भाजपा बोकारो की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जयदेव राय ने की. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्रसेवा में समर्पित कर भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया. वे भारतीय राजनीति के युगपुरुष थे. जिनका व्यक्तित्व, विचार व कृतित्व सदैव देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा. स्व वाजपेयी भारत के सच्चे रत्न थे. जिलाध्यक्ष श्री राय ने कहा कि स्व वाजपेयी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण, जनसेवा व सुशासन के लिए समर्पित रहा. मौके पर धीरज झा, संजय त्यागी, टिंकू तापड़िया, अवधेश यादव, बैद्यनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, धनंजय चौबे, विनय किशोर, मंतोष ठाकुर, अमित सिंह, गोलू उपाध्याय, मोनू अग्रवाल, जितेंद्र प्रसाद, संजय प्रसाद, विकाश कुमार, ब्रज दुबे, हरीश चंद्र सिंह प्रकाश प्रमाणिक, अमित कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

