जैनामोड़, चिलगड्डा गांव की मृतका शोभा कुमारी के परिजन व ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर शनिवार को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. इसके बाद जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज, चिकित्सा प्रभारी डाॅ मोहम्मद मुश्ताक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष प्रदीप महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, भाजयुमो जिला अध्यक्ष बिनोद महतो, जेकेएलएम के बप्पी मिश्रा, रथू लेहरी ने परिजनों के साथ वार्ता की. वार्ता में परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों के कारण शोभा कुमारी की मृत्यु हुई है. अब उसके दो बच्चों की लालन पालन कौन करेगा. सभी की सहमति से परिजनों को आर्थिक मदद करने के साथ मृतका के पति मुकेश घासी को अस्पताल में काम देने सहमति बनी. इसके बाद मामला शांत हुआ. मालूम हो कि गर्भवती शोभा कुमारी 19 अक्तूबर की देर रात प्रसव कराने जैनामोड़ रेफरल अस्पताल आयी थी. चिकित्सक की निगरानी में दूसरे दिन महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. इसक बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. वैसी परिस्थिति में चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही शोभा देवी की मृत्यु हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

