बोकारो, डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बुधवार को जिले के सभी बीइइओ को पत्र जारी कर यू-डायस ड्रॉप बॉक्स में डाले गये बच्चों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है. डीइओ ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्, रांची के दिशा-निर्देश में विद्यालय के बच्चों का यू-डायस (2025-26, 2024-25, 2023-24) अपडेट करने के क्रम में विभिन्न कारणों से बच्चों का नाम शिक्षक-विद्यालय-कॉलेज-मदरसा द्वारा यू-डायस के ड्रॉप बॉक्स सूची में डाला गया है. जिले में ऐसे बच्चों की संख्या 74846 है. प्रासंगिक पत्र द्वारा ऐसे सभी बच्चों का विद्यालयवार सत्यापन करने के लिए दिशा-निदेश दिये गये हैं. डीइओ ने कहा कि उक्त निर्देश के अनुपालन के लिए संकुलवार कैंप का आयोजन किया जा सकता है. जिसमें प्रखंड एमआइएस समन्वयक, संबंधित प्रखंड साधन सेवी व संकुल साधन सेवी उपस्थित होकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इंपोर्ट करायेंगे तथा विद्यालयवार घोषणा-पत्र प्राप्त कर जिला कार्यालय को उपलब्ध करेंगे. कहा कि प्रासंगिक पत्र की छायाप्रति संलग्न करते हुए निर्देश दिया जाता है कि अपने अधीनस्थ कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय करते हुए उपरोक्त सभी कार्य को 25 नवंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

